Headlines
Loading...
यूपी : अमरोहा ज़िला के हसनपुर में शराब माफिया की धमकी के बाद महिलाओं ने सीओ दफ्तर पर किया प्रदर्शन।

यूपी : अमरोहा ज़िला के हसनपुर में शराब माफिया की धमकी के बाद महिलाओं ने सीओ दफ्तर पर किया प्रदर्शन।


अमरोहा। हसनपुर गांव में बनाकर परोसी जा रही अवैध शराब की शिकायत करना महिलाओं को महंगा पड़ रहा है। शराब माफिया महिलाओं को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के झुंडी माफी गांव का है। सप्ताह भर पहले महिलाओं ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में अवैध शराब बनाकर बेचने की शिकायत की थी। 

वहीं शिकायत के बाद आबकारी तथा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद कर मुकदमा कायम कराया गया था। आरोप है कि पकड़े जाने के बाद शराब माफिया शिकायतकर्ता महिलाओं से रंजिश रखते हुए मारपीट की धमकी दे रहे हैं।

वहीं पीड़ित महिलाओं ने मंगलवार को दोबारा सीओ कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकायत करने वाली महिलाओं में प्रकाशो, बबली, कुसुम, सर्वेश देवी, प्रेमवती, सरोज, आशा तथा सोना शामिल रहीं।