Headlines
Loading...
यूपी : दो साल बाद कल से यूपी बोर्ड का महाकुंभ होगा शुरू।

यूपी : दो साल बाद कल से यूपी बोर्ड का महाकुंभ होगा शुरू।


लखनऊ। कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी। कोविड-19 संक्रमण काल में दो वर्ष तक विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं कराई जा सकी थीं। अब 2021 सत्र की परीक्षा 23 मार्च से शुरू होंगी। इस संबंध में बीएसए कार्यालय की ओर से स्कीम भी जारी कर दी गई है।

वहीं बीएसए सतेंद्र ढाका ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक कराई जाएगी। 28 मार्च को परीक्षाएं खत्म होंगी। पहले दिन बुधवार को पहली पाली में कक्षा छह, सात व आठवीं के विद्यार्थियों की स्काउट-गाइड, खेल एवं स्वास्थ्य और दूसरी पाली में उक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों की कला व कंप्यूटर विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रश्नपत्र छपकर बीआरसी से विद्यालयों में पहुंचा दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 23 मार्च से संपन्न कराई जानी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मगर बेसिक शिक्षा के कई स्कूलों में पूरे-पूरे स्टाफ को ही ड्यूटी में लगा दिया गया है। ऐसे में नौनिहालों की परीक्षा में गुरुजन नहीं होंगे व उनकी परीक्षा कैसे होगी? यह सवाल शिक्षाधिकारियों के माथे पर भी बल डाल रहा है।

वहीं कई विद्यालयों में 300 व उससे ज्यादा संख्या में विद्यार्थी हैं, वहां के सभी शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी है। इस पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विरोध भी जताया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा ने बताया कि उनकी निगाह में कई विद्यालय ऐसे हैं जहां के पूरे स्टाफ को ड्यूटी पर लगा दिया गया। 

वहीं शिक्षकों को रिलीव करने का पत्र भी जारी कर दिया गया। ऐसे में बेसिक की परीक्षाएं कौन कराएगा? उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कई महिला शिक्षक चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) पर हैं। कई शिक्षक मेडिकल अवकाश पर हैं, सभी की ड्यूटी लगा दी गई है।

वहीं बीएसए को पत्र लिखकर मांग की कि सूची में से ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम हटाए जाएं। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने कहा कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे बेसिक की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की उपलब्धता के अनुसार बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी के लिए रिलीव करें। जिससे बेसिक की परीक्षाएं प्रभावित न हों।