
UP news
यूपी : मीरजापुर में मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए की प्रदेश में होगी बहुमत की सरकार।
मीरजापुर। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिले की पांचों सीट जीतने का दावा किया। उन्होंने नगर के बरौंधा कचार स्थित सेंट मेरिज स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोग सुशासन व विकास के मुद्दे पर मतदान कर रहे हैं। जिले में राजग के सभी प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं। प्रदेश में फिर बहुमत से एनडीए की सरकार का गठन होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कई काम किये जिस पर जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। बाणसागर परियोजना, मेडिकल कालेज, हाइवे, विंध्य कॉरिडोर समेत सभी बड़े कार्य हमारी साकार ने कराए हैं। ऐसे में एक बार प्रदेश में राजग की सरकार बनेगी। फिलहाल जिले की पांच विंधानसभा सीटों में चार सीट पर भाजपा तो एक सीट पर अपना दल एस का प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
वहीं जिले की एकमात्र छानबे विधानसभा सीट से अपना दल एस के प्रत्याशी राहुल प्रकाश कोल चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अन्य चार विधानसभा सीट मीरजापुर, मड़िहान, चुनार व मझवां से भाजपा के प्रत्याशी मैदान में हैं। अब 10 मार्च को सभी के भाग्य का पिटारा खुलेगा तो साफ होगा कि किसके सिर ताज सजेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार गठन के वक्त से ही भाजपा गठबंधन का हिस्सा रहे अपना दल की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को अक्सर पार्टी के दूसरे धड़े और उनकी मां से भी चुनौती देने की कोशिश होती रही है, लेकिन पिछले तीन चुनावों से वह यह साबित करती रही हैं कि पार्टी की विरासत उनके हाथों में ही मजबूत है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाद अब वह पूरे प्रदेश में पार्टी के विस्तार की कवायद में जुटी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार सीट बंटावारें को लेकर भाजपा और अपना दल का स्पष्ट रणनीति शुरू से ही बनी हुई थी। अपना दल यूपी के कई सीट पर अपने प्रत्याशी उतारें हैं।