UP news
यूपी : गाज़ीपुर में कृषि अधिकारी ने किया निरीक्षण, वहीं पांच उर्वरक दुकानों से लिए नमूने।
गाज़ीपुर। जनपद में थोक एवं फुटकर उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बुधवार को किया। इस दौरान खाद एवं बीज तथा दवाओं की दुकानों का निरीक्षण एवं अभिलेखों का भी भौतिक सत्यापन भी किया। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी उर्वरक बिना यह निर्देशित किया गया कि कोई भी उर्वरक बिना पीओएस मशीन के नहीं बेची जाएगी।
वहीं यदि कोई भी दुकानदार बिना पीओएस मशीन के उर्वरकों की बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होने बताया कि मोतीचंद्र लक्ष्मी प्रसाद दुल्लहपुर, संजय कुमार दुर्वविजय कुमार दुल्लहपुर, चौहान कृषि केंद्र दुल्लहपुर, प्रियंका बीज भंडार जखंनिया, संजय कुमार मनोज कुमार जखनियां स्थित उर्वरक के दुकानों का नमूना लिया गया है। नामूना की जांच में खामिया मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।