UP news
यूपी : आजमगढ में अमित शाह और ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात पर अखिलेश यादव ने तोड़ी खामोशी।
आजमगढ। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की हुई मुलाकात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहली बार अपना वक्तव्य जारी किया है। आजमगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने हमारी नीतियों को समर्थन दिया है। ईवीएम पर बहस नहीं करना है लेकिन कई जगह काउंटिंग रोककर हराया गया। आज भी सपा के साथ मजबूती से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर खड़े हैं।
वहीं आजमगढ़ जिले में बिना किसी पूर्व सूचना के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। हम उम्मीद करते हैं कि अबकी पहले की तरह भाजपा झूठ नहीं बोलेगी और अपना किया गया वायदा पूरा करेगी। इस लिहाज से उन्होंने चुनाव के परिणामों को लेकर लंबे समय के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में काफी मंथन के बाद मीडिया से खुलकर बात की और बताया कि चुनाव परिणाम को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम की समीक्षा पर बहस न हो सके इसलिए कश्मीर फाइल रिलीज की गई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़े पर सरकार को सोचना होगा कि प्रदेश कैसे आगे बढ़ सके। वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीते दिनों सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह की मुलाकात के बारे में भी खुलकर बात की। मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि यह भाजपा वालों की न्यूज हो सकती है। ओमप्रकाश राजभर आज भी समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं। साथ में चुनाव लड़ने वाली पार्टी हमारे साथ आज भी खड़ी है।
वहीं दरअसल बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर की तस्वीर गृहमंत्री अमित शाह के साथ वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया कि ओमप्रकाश राजभर केंद्र और राज्य सरकार के साथ शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सपा के साथ चुनाव लड़ने के बाद चुनाव परिणाम आने के बाद सपा के लिए भी ओमप्रकाश राजभर का यह स्टैंड विचलित करने वाला कदम माना जा रहा था। वहीं अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी में विपक्ष के लिए 'आल इज वेल' की स्थिति मानी जा रही है।