
UP news
यूपी : लोकभवन पहुंचे अमित शाह और योगी, कुछ देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठक
लखनऊ । यूपी में आज शाम को योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में योगी को नेता के रूप में चुना जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा। यह सारी प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले दिल्ली में हुई बैठक में विधायक दल के नेता के चुनाव से लेकर डिप्टी सीएम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों पर बात हुई। कुछ मंत्रियों का रिपीट होना तय है हालांकि उनके विभाग बदले जा सकते हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता लोकभवन पहुंच गए हैं। कुछ देर में विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। इसके बाद अमित शाह संबोधन शुरू करेंगे।