Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी के बड़ागांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने दो बच्‍चों के साथ लगाई आग।

यूपी : वाराणसी के बड़ागांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने दो बच्‍चों के साथ लगाई आग।


वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव स्थित पश्चिमपुर गांव में रविवार की सुबह 9 बजे पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विवाहिता संजू देवी (35) वर्ष ने अपने दो बच्चे सूर्यांश (7), प्रियल (3 माह) के साथ मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली। स्थिति गम्भीर होने पर ग्रामीणों ने उसे बड़ागांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि संजू देवी के घर हमेशा उसके पति रवि प्रकाश के जीजा राज का घर आने जाने को लेकर झगड़ा होता रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि संजू का जीजा मनबढ़ था वह बातचीत में अक्सर रवि प्रकाश कि पिटाई भी कर देता था। कल भी रवि का जीजा राज गांव आया था व बिना किसी को बताए विवाहित संजू को लेकर कहीं गया था। दोपहर बाद आने पर जीजा साले में कहासुनी भी हुआ था। रविप्रकाश का जीजा राज फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गांव निवासी है।

वहीं कहासुनी के बाद जीजा राज अपने घर चला गया। वहीं उसी को लेकर पति और पत्नी में रात में विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर आज सुबह जब विवाहित की सास खेत में पानी भरने चली गई व पति व ननद घर के बाहर थे उसी समय संजू ने अपने दोनों बच्चों को कमरे में लेजाकर कमरा बन्द कर चारपाई पर बैठकर मिट्टी का तेल छिड़कर आग के हवाले कर ली। 

वहीं बच्चों के रोने चिल्लाने कि आवाज सुनकर जब पति रविप्रकाश पहु़ंचा और कमरे का दरवाजा बन्द धुआं निकलता देख चिल्लाने लगा। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर तीन को बाहर निकाला। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना के साथ ही एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीन घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए ले गये। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।