
UP news
UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : काशी प्रवास के दूसरे दिन आज पीएम मोदी करेंगे रैली व प्रबुद्धजनों से संवाद
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज प्रवास का दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी खजूरी में ग्रामीण क्षेत्र की रोहनिया, सेवापुरी, शिवपुर, अजगरा और पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी सुबह 9 बजे से प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे. जिममें वाराणसी के उद्योगपतियों से लेकर यहां के बड़े व्यापारी कारोबारी, शिक्षक, महिला मंडल की सदस्य, विद्वान, डॉक्टर व अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे.
मुलाकात के लिए कल देर रात बनारस के कुछ प्रबुद्धजनों के पास भाजपा और प्रधानमंत्री कार्यालय से आए फोन के जरिए बनारस रेल इंजन कारखाना में 9 बजे सुबह मिलने के लिए बुलाया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे से वाराणसी की आठों विधानसभा के पदाधिकारियों और मंडल के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
यह सभी कार्यक्रम बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में ही संपन्न होंगे. जहां पर प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करने के लिए पहुंचे हैं. 2 बजे दोपहर से प्रधानमंत्री की जनसभा शुरू होगी और आज शाम चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रधानमंत्री वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.