
UP news
यूपी : जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाला मंच।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सातवें तथा अंतिम चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी गुरुवार को जौनपुर के टीडी कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है।
वहीं सातवें चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वाराणसी सहित सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर में सात मार्च को मतदान होना है।