
बिजनौर। थाना क्षेत्र के गांव करनपुर गांवड़ी निवासी एक युवक की किसी वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं चांदपुर नहटौर मार्ग पर स्थित गांव करनपुर गांवड़ी निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र मनोहर सिंह चांदपुर चीनी मिल पर कार्य करता था। गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे चांदपुर चीनी मिल से वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था।
वहीं ग्रामीणों के अनुसार गांव करनपुर गांवड़ी के निकट उसकी बाइक किसी वाहन से टक्करा गई और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं मालन नदी के पुल के पास एक युवक को बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।गुरुवार सुबह देवेंद्र पुत्र सर्वेश कुमार ग्राम बहादरपुर से किरतपुर आ रहा था। वह एक मिठाई की दुकान पर नौकरी करता है। जब वह मालन नदी के बाद ढाली के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसे रोककर मारपीट की।
वहीं धारदार हथियार से सिर पर हमला किया तथा गला दबाने का प्रयास किया। पीछे से राहगीरों के आने पर दोबारा मारने की धमकी देकर हमलावर भाग गए। राहगीरों ने घायल देवेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके सिर में दस टांके लगाए गए।
वहीं गौरतलब है कि पांच माह पूर्व पारिवारिक विवाद में देवेंद्र की भाभी दीपा पत्नी दिवाकर ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जबकि दीपा के स्वजन ने हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सर्वेश ने दीपा के भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।