
UP news
यूपी : गोरखपुर में भाजपाइयों ने मनाया जीत का जश्न, गोरखनाथ मंदिर में कार्यकर्ताओं ने खेली होली।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों का लगभर परिणाम आ चुका है। वहीं गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 102399 मतों से हरा दिया है। मुख्यमंत्री के साथ ही जिले के सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूलों व गुलाल से होली खेली।
वहीं गोरखपुर समेत यूपी के सभी जिलों में भाजपा की बढ़त के साथ ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। गोरखपुर जिले के भाजपा के बेनीगंज कार्यालय, मतगणना स्थल गोरखपुर विश्वविद्यालय व गोरखनाथ मंदिर सहित शहर के अन्य स्थानों पर लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह विकास की जीत है। सबका साथ सबका विकास की जीत है।
वहीं गोरखनाथ मंदिर में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा योगी को प्रधानमंत्री बनाएंगे की नारेबाजी की जा रही है। लोग खुशी से झूम रहे हैं। इसके साथ ही वहां फूलों व गुलाल की होली खेली जा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सभी ने इसे योगी मोदी का जीत बताया।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में लोग फगुआ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं समर्थकों का कहना है कि बुल्डोजर बाबा का फिर से एक बार मुख्यमंत्री के रूप में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री तथा गोरखपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने वहां पर अपनी सीट के साथ मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपना असर दिखाया है। गोरखपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी आदत्यिनाथ लगातार आगे चले और अंत में जीत उनकी ही हुई। वहीं जिले के नौ विधानसभा सीटों पर भी लगातार भारतीय जनता पार्टी की बढ़त जारी है।