UP news
यूपी : आजमगढ़ में विस चुनाव में वेब कास्टिंग कंपनी की महिला अधिकारी का मिला शव।
आजमगढ़। जिले में मतदान वाले दिन वेबकास्टिंग के लिए काम करने वाली कंपनी की एक महिला अधिकारी का शव उसके कमरे से आजमगढ़ जिले में मिलने के बाद विवाद की चर्चा एक दिन बाद मंगलवार की शाम समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत के बाद शुरू हुई।
वहीं दरअसल चुनाव वाले दिन यानी सात मार्त को मतदान के दौरान वेबकास्टिंग टीम की निजी कंपनी की महिला अधिकारी आजमगढ़ जिले में कैमरा लगाने के लिए होटल में ठहरी हुई थी। उसके कमरे का काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर बहन ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी तो मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।
वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित एक होटल में सोमवार की रात हापुड़ से आई महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी पर होटल में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस तक पहुंची तो उसने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। हापुड़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के साकेत कालोनी की रहने वाली सरिता चौधरी (35) विधानसभा चुनाव में वेबकास्टिंग कैमरा लगाने के लिए टीम के साथ दो मार्च को आई थीं।
वहीं उसके दो दिन बाद चार मार्च को उनकी बहन संगीता और बहनोई अजीम भी पहुंचे थे। सभी एक ही होटल के अलग-अलग कमरे में रहते थे। इस बाबत मंगलवार की रात समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस मौत को संदिग्ध बताते हुए चुनाव से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रकरण की जांच की मांग की है।
वहीं परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम बहन और बहनोई किसी काम से बाहर गए थे। लगभग दो घंटे बाद होटल पहुंचे, तो मृतक सरिता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख कर आवाज लगाई, लेकिन इसके बाद कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो सरिता दुपट्टे के सहारे छत के चुल्ले से लटक रही थी।
वहीं यह सब देखकर चीख -पुकार मच गई। इस बाबत होटल प्रबंधन तक जानकारी पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया और पुलिस को सूचना दी गई।मृतका के एक चौदह वर्ष की पुत्री है। आजमगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर वेबकेम लगाने वाली कंपनी की महिला अधिकारी का शव एक होटल के कमरे में लटका मिलना अत्यंत दुखद! ये एक बड़ी साजिश की ओर इशारा हो सकता है ये पूरा घटनाक्रम। मामले की जांच करा कड़ी कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन।