Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी डोमरी में गंगा की रेत में मिला था युवक का शव, वहीं पुलिस ने कैदी की दुविधा तकनीक से पकड़े अभियुक्‍त। .

यूपी : वाराणसी डोमरी में गंगा की रेत में मिला था युवक का शव, वहीं पुलिस ने कैदी की दुविधा तकनीक से पकड़े अभियुक्‍त। .

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। सेमरा गांव निवासी साजिद खान (18) की लाश डोमरी में गंगा नदी किनारे रेत में दबी हुई मिली थी। अब पुलिस के प्रयास के बाद उस प्रकरण का राज फाश हो गया है। पुलिस की जांच में पता चला कि करीबी दो दोस्तों ने ही पैसों की लालच में साजिद की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए रेत में दबाकर लाश छिपा दी थी। इस मामले में मुगलसराय में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। शव बरामदगी के बाद शिनाख्‍त होने पर परिजनों ने दोस्‍तों पर हत्‍या का अंदेशा जताया था। 

वहीं कमिश्‍नरेट पुलिस के अनुसार प्रिजनर दिलेमा तकनीक का प्रयोग करने से आरोपित जल्‍द ही टूट गए और इस केस को पुलिस ने आसानी से सुलझा लिया। थाना रामनगर में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्त राहुल पटेल और चंदन चौहान को गिरफ्तार कर न्यायलय में अब पुलिस पेश करेगी। 

वहीं इस मामले में चंदौली में मुगलसराय पुलिस के पास मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। अब दोस्‍तों के ही आरोपित निकलने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डोमरी गांव के सामने गंगा रेती में हत्या कर गाड़े गए शाहिद हत्याकांड में कमिश्नरेट पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। 

वहीं दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ रामनगर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। दोनों दस्तों ने पैसे की लालच में और सबूत छिपाने के लिए शव को बालू की रेत में दफन कर दिया जिससे मालूम नहीं चल सके। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पांच हजार रुपये के लिए दोस्त की हत्या की गई थी।

वहीं आटो चालक एहसान उर्फ बाबू के छह संतानों में सबसे बड़ा शाहिद घर की माली हालत खराब होने के कारण पिता के साथ कार चलाकर परिवार की सहायता करता था। 17 मार्च की शाम पिता को रुपये देने के लिए शाहिद आया था। पिता ने नमाज पढ़कर आने के बाद रुपये देने को कहा। इसकेबाद उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह मां से बस पांच मिनट में वापस आने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकल गया। काफी देर तक शाहिद के वापस नहीं लौटने पर परिवारीजनों ने खोजबीन किया। अभी तलाश कर ही रहे थे कि 18 मार्च की शाम पंचफेडवा में नेशनल हाइवे के किनारे क्षतिग्रस्त हाल में उसकी बाइक मिली थी।

वहीं बीते सोमवार की शाम बकरी चराने वालों ने रेत पर शव देख गांव में बताया। सूचना मिलते ही रात करीब नौ बजे डोमरी में गंगा की रेती पर युवक का शव देखा तो शक पर शाहिद के परिवार वालों को सूचना दी। पिता ने शर्ट, पैंट देख कर युवक की पहचान बेटे शाहिद के रूप में की। युवक के हाथ, गर्दन पर चोट के निशान थे और चेहरा जला दिख रहा था। काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि पैसे के लिए दोनों दोस्तों ने अपने साथी शाहिद की हत्या की है। राहुल पटेल और चंदन चौहान दोनों आरोपित हैं।

वहीं पुलिस की प्रिजनर दिलेमा यह मनोवैज्ञानिक तकनीक अभियुक्‍तों को जेल से छूट देने के लालच से लेकर मनोवैज्ञानिक रूप से दो या अधिक लोगों के अपराध में शामिल होने से उनको पूछताछ के दौरान अलग अलग तरीके से तोड़ना होता है। यह गेम थ्‍योरी प्रिजनर दिलेमा नामक तकनीक का पुलिस ने इस्तेमाल करके इस केस को आसानी से सुलझा लिया। 

वहीं इसमें पहले व्‍यक्ति से पूछताछ होती है और दूसरे को शांत रखा जाता है और कुछ समय का मौका देकर दोबारा पूछताछ होती है। उसे छोड़कर दूसरे को अंदर कर दिया जाता है। और कुछ समय बाद उसे भी अंदर कर दूसरे को बाहर कर दोनों अभियुक्‍तों को आपसी तौर पर मतभेद भी पैदा किया जाता है। ऐसे में अभियुक्‍त खुद को बचाने के लिए मिलने वाले आफर की वजह से पूरे राज उगल देता है।