Headlines
Loading...
यूपी : गाज़ीपुर दुल्लहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जफरपुर हनौता गांव में सरकारी भीटे की जमीन पर कब्जे में पांच के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा।

यूपी : गाज़ीपुर दुल्लहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जफरपुर हनौता गांव में सरकारी भीटे की जमीन पर कब्जे में पांच के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुकदमा।


गाज़ीपुर। दुल्लहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जफरपुर हनौता गांव में सरकारी भीटे की जमीन पर कब्जा करने के मामले में जखनियां तहसीलदार कोर्ट में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं हनौता गांव में सरकारी दस्तावेज के आराजी संख्या 159 में भीटे की जमीन पर गांव के कुछ लोगों के कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी है। 

वहीं पुलिस ने दर्जन भर लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया। राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल सुरेश राम ने मौका मुआयना कर उक्त भूमि को सरकारी भीटे की जमीन करार दिया। तहसीलदार कोर्ट में बरखू , कलपू ,सुरेंद्र रवींद्र व बेचू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तहसीलदार संजय राय ने बताया कि कब्जा किए लोगों को पहले आपत्ति का अवसर दिया जाएगा। कब्जा मिलने पर बेदखली का आदेश दिया जाएगा।