UP news
यूपी : वाराणसी में घर में सोता हुआ बच्चा गायब, वहीं पिता ने पड़ोसी पर गायब करने का लगाया आरोप।
वाराणसी। चुनाव और मतदान के शोर के बीच वाराणसी में बच्चा गायब होने की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष की ओर से पड़ोसी पर ही बच्चा गायब करने का आरोप लगाया गया। आरोप लगने के बाद पुलिस ने पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले में कोई सुराग मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई कर प्रकरण का पटाक्षेप कर देगी।
वहीं चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौकी अंतर्गत नेवादा नट बस्ती के रहने वाले सुरेन्द्र नट ने डेढ़ साल के बच्चे को गायब करने का आरोप अपने पड़ोसी पर ही लगाया है। सुरेन्द्र का आरोप है कि 6 मार्च रात्रि में मैं अपने पूरे परिवार पत्नि व छह बच्चों के साथ सो रहा था। जिसमें चार बेटियां और दो बेटे शंकर और भयंकर सोये हुए थे।
वहीं रात्रि करीब 2 बजे जब शौच करने के लिये जगा तो देखा कि मेरा सबसे छोटा पुत्र भयंकर (डेढ वर्ष) कहीं गायब था। सुरेन्द्र ने आरोप लगाया है कि मेरा पड़ोसी सांता पटेल और उनके पुत्र संजय पटेल, मंजय पटेल, गोलू पटेल से मेरा पुराना विवाद है। मुझे शक है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर मेरे बेटे को गायब किया है।
वहीं दूसरी तरफ़ चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बच्चा गायब हो गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसके स्वजनों ने बातचीत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दो टीमें भी लगाई गई हैं जो सीसीटीवी और बस तथा रेलवे स्टेशन पर जांच कर रहे हैं।
वहीं पड़ोस की रहने वाली समाजसेवी प्रतिभा सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह बस्ती के लोग काफी परेशान थे और पुलिस फोर्स भी आई थी लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पाया है। जिले में मतदान के कारण इसकी चर्चा नहीं हो पाई।