Headlines
Loading...
यूपी : हाथरस में नर्स से छेड़छाड़ प्रकरण का आरोपित डाक्टर के ड्यूटी ना देने पर सीएमओ ने नहीं उठाया फोन। .

यूपी : हाथरस में नर्स से छेड़छाड़ प्रकरण का आरोपित डाक्टर के ड्यूटी ना देने पर सीएमओ ने नहीं उठाया फोन। .


हाथरस। नर्स से छेड़छाड़ प्रकरण का आरोपित डाक्टर न तो ड्यूटी दे रहा है और न ही सीएमओ का फोन उठा रहा है। सीएमओ ने उसकी हाजिरी पर अनुपस्थिति दर्ज कर कार्रवाई की है। सीएमएस से कहा कि जिला अस्पताल परिसर स्थित उनके आवास पर भी नजर रखा जाएगा। अभी आरोपित डाक्टर ने आंतरिक समिति के सामने बयान भी दर्ज नहीं कराए हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित डाक्टर को पुलिस भी तलाश कर रही है।

वही आरोपित डाक्टर अरुण कुमार सिंह को बागला जिला अस्पताल से हटाकर मधुगढ़ी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अटैच कर दिया था। वहां सिर्फ हाजिरी लगाकर चला जाते थे और ड्यूटी नहीं कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर सीएमओ डा.अनिल सागर वशिष्ठ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वहां उन्होंने हाजिरी रजिस्टर देखा तो उसमें हाजिरी लगी हुई थी। उन्होंने हाजिरी को अनुपस्थिति में तब्दील कर दिया। 

वहीं उन्होंने डाक्टर को फोन कर बात करने की कोशिश की तो आरोपित डाक्टर ने उनका फोन नहीं उठाया। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि बागला जिला अस्पताल परिसर में जिस आवास में वह रह रहे हैं। उन पर निगरानी रखी जाए। उधर, इस मामले में महिला उत्पीड़न से जुड़ी आंतरिक समिति की जांच चल रही है। इस मामले में आरोपित डाक्टर के भी बयान होने थे। 

वहीं इसके अलावा पीड़िता व गवाह के रूप में फार्मासिस्ट, स्वीपर, वार्ड ब्वाय के बयान होने थे। अभी डाक्टर और एक स्टाफ नर्स के बयान होने हैं। इससे पहले हुई जांच और आतंरिक समिति की जांच की रिपोर्ट के आधार पर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।