UP news
यूपी : बागपत में ईपीई अंडरपास में अनियंत्रित होकर पेट्रोलिंग गाड़ी पर पलटा कंटेनर।
बागपत। खेकड़ा में एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर अंडरपास में अनियंत्रित होकर पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी पर पलट गया। इसमें गाड़ी सवार तीन लोग और चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया। टोलकर्मियों ने घायलों का इलाज कराया।
वहीं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी गाजियाबाद के मिलक चकरपुर निवासी प्रदीप चलाता है। रविवार को साइड इंजीनियर फैजान के साथ खेकड़ा टोल के अंडरपास के जनरेटर रूम से सामान गाड़ी में रख रहे थे। जो कुंडली टोल पर लेकर जाना था। तभी पीछे से आया तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर गाड़ी पर पलट गया। इसमें चालक, साइड इंजीनियर और एक अन्य युवक घायल हो गया।
वहीं चपेट में आकर बागपत निवासी गुलफाम पुत्र गफ्फार घायल जबकि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की कंटेनर का कैबिन ही गाड़ी पर गिरा जिससे तीनों की जान बच गई। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हुआ। टोलकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। कंटेनर पलटने से अंडरपास में जाम की स्थिति बनी है।