UP news
यूपी : वाराणसी में हुक्का बार में पसंद का गाना बजाने को लेकर युवकों में हुआ विवाद।
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के मीरा शाह पिंडरा स्थित एक होटल में चल रहे अवैध हुक्का बार में पसन्द गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में चले चाकू व ईंट के हमले से दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना रविवार की दोपहर डेढ़ बजे की बताई जाती है।
वहीं बताते हैं कि तहसील गेट के बगल में स्थित उक्त होटल के ऊपरी तल पर कुछ लोग होटल मालिक से एक हाल किराये पर लेकर अवैध ढंग से हुक्का बार चला रहे थे। दोपहर में आसपास के दर्जन भर युवक बैठकर हुक्का पी रहे थे तभी कुछ युवकों ने पसंद का गाना बजाने का फरमाइश किया इसी को लेकर विवाद हो गया। मनबढ़ लड़को ने नेवादा फूलपुर गांव निवासी एक युवक की पिटाई कर दिए।
वहीं उसके बाद वह बार से बाहर निकला और अपने साथियों को फोन किया। जिस पर आधा दर्जन बाइक से एक दर्जन लोग पहुचे और बिना कुछ पूछताछ किये जो मिला उसके ऊपर चाकू, ईंट व रॉड से हमला कर दिए। जिसके चलते होटल मैनेजर मनीष मिश्रा, आलोक पांडेय, अनिल उपाध्याय, गौरव गुप्ता, बृजेश सोनकर, अभिषेक मिश्रा को सिर, हाथ व पैर में चोटें आईं। वहीं प्रशांत सिंह को सिर में तथा गौरव गुप्ता को चाकू से गर्दन पर गहरी चोटे आई। होटल के मैनेजर मनीष व प्रशांत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वही घटना के बाद दोनों पक्ष से लामबंद होकर पीएचसी पर काफी संख्या में लोग एकत्र होने लगे तो पुलिस ने भारी फोर्स के साथ पीएचसी को छावनी बना दिया। भारी फोर्स को देखते हुए लोग खिसक लिए। एक जानकारी के अनुसार इसमें कई युवक बाबतपुर के एक कॉलेज के छात्र है जो कालेज से ही पुरानी रंजिश चल रही थी जिसमें बर्चस्व को लेकर आपस मे भिड़े। युवा होटल मैनेजर मनीष मिश्रा ने बताया कि हुक्का बार का हाल मालिक ने किराये पर दिया गया था जिसे तुषार शर्मा व शशांक सिंह नाम के दो युवक चलाते रहे।
वहीं जिसने लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है किंतु वर्तमान समय मे अबैध ढंग से चल रहा था। इस बाबत इंस्पेक्टर मुन्नाराम ने बताया कि घायलों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी सभी का उपचार कराया जा रहा है। चार को हिरासत में लिया गया है। हुक्का बार के बारे में पुलिस को जानकारी नही थी। जबकि हुक्का बार 6 माह से चल रहा है