Headlines
Loading...
यूपी : जौनपुर महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मां बेटी की हुईं मौत, वहीं हत्‍या-आत्‍महत्‍या और हादसे की उलझी गुत्‍थी।

यूपी : जौनपुर महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मां बेटी की हुईं मौत, वहीं हत्‍या-आत्‍महत्‍या और हादसे की उलझी गुत्‍थी।

                  Prince Raaj Bhadoriya Reporters

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव में एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई। दो मौत की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस की टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई। 

वहीं परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा जल्‍द ही हत्‍या- आत्‍महत्‍या और हादसे की गुत्‍थी को सुलझा लिया जाएगा। वहीं परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव निवासी बिहारी लाल विश्वकर्मा रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र में रहते हैं। 

वहीं घर पर उनकी पत्नी सीमा विश्वकर्मा (33) अपनी 14 माह की पुत्री दिव्यांशी के साथ रहा करती थीं। रविवार की सुबह उसके घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज अचानक आने लगी। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक हादसे में मां बेटी के बुरी तरह से झुलसने की जानकारी लोगों को मिली।

वहीं महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घर पर पहुंचे तो वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। सूचना पर घटनास्थल पर एबीएस चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह व पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने बताया कि खाना बनाते समय उसके साड़ी का पल्लू पकड़ लिया जिससे वह और उसकी बच्ची झुलस गई है। 
वहीं सीमा की मौत आग लगने से हुई किंतु मुख्य कारण आर्थिक तंगी मानी जा रही है। पुत्री के जन्म के समय बिहारी घर पर ही था और प्रसव के समय गांव के कई लोगों से पैसा उधार लिया था। सुबह घर के लोग दौड़े और तब तक जीवन का नब्बे प्रतिशत अंश समाप्त कर लिया था।

वहीं मां बेटी को उपचार के लिए तुरंत ही जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय मां व बेटी की मौत हो गई। इसके बाद जानकारी होने के पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

वहीं इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मायके वालों को खबर दी जा चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को भेज दिया गया है।