Headlines
Loading...
यूपी : हाथरस में स्‍टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ का आरोपित डाक्‍टर हुए नदारद।

यूपी : हाथरस में स्‍टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ का आरोपित डाक्‍टर हुए नदारद।


हाथरस। बागला जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपित डाक्टर व पीड़िता सहित घटना स्थल पर मौजूद चार अन्य स्टाफ को एडी हेल्थ डा. एसके उपाध्याय तलब ने किया है। अभी आरोपित डाक्टर महिला उत्पीड़न समिति के समक्ष बयान के लिए पेश नहीं हुए है। वे गैर हाजिर चल रहे हैं। इस मामले में दो समितियां गठित की गई थीं।

वहीं पहली चार सदस्यीय डाक्टरों की समिति के सामने आरोपित डाक्टर अरुन कुमार सिंह व पीड़ित स्टाफ नर्स के अलावा घटनास्थल पर मौजूद फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय व स्वीपर के बयान हो चुके हैं। इसके अलावा महिला उत्पीड़न से जुड़ी आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष इनके बयान होने थे। 

वहीं आरोपित डाक्टर सहित सभी अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। इस घटना के बाद आरोपित डाक्टर को बागला जिला अस्पताल से हटाकर मधुगढ़ी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अटैच कर दिया था। यहां पर आरोपित डाक्टर हाजिरी लगाने के बाद गायब हो जाते थे।

वहीं जानकारी मिलने पर शुक्रवार को सीएमओ डा.अनिल सागर वशिष्ठ ने रजिस्टर जब्त कर उनकी हाजिरी को अनुपस्थित में बदलते हुए कार्रवाई की। साथ ही सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश को निर्देश दिए कि उनके जिला अस्पताल परिसर स्थित आवास पर नजर रखी जाए। उधर, हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को आरोपित डाक्टर की तलाश है। वह दो बार उनके आवास पर दबिश दे चुकी है।