Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से आम जनता पर महंगाई की हुआ मार।

यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों से आम जनता पर महंगाई की हुआ मार।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। जिले में लगातार दो दिनों तक पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा होने से आम नागरिकों के जेब पर बढ़ी हुई दरें भारी पड़ने लगी हैं। जल्‍द ही तेल की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से माल भाड़े में वृद्धि के बाद जरूरी वस्‍तुओं की कीमतों में भी इजाफा होने लगेगा। इसकी वजह से आम जनता के सामने महंगाई की समस्‍या होनी तय है।  

वहीं यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 के बाद से ही पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की चर्चा हो रही थी। बुधवार को भी पेट्रोल में 1.38 रुपये और डीजल में 1.36 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इस लिहाज से अब बुधवार से वाराणसी में 97.39 रुपये लीटर पेट्रोल तो 88.92 रुपये लीटर डीजल हो चुका है।  

वहीं मंगलवार से लोगों को महंगी कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिलने लगा है। जबकि सोमवार को पेट्रोल 96.11 रुपये प्रति लीटर था। यह मंगलवार को बढ़कर 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी प्रकार डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर से 88.44 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। 

वहीं पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 71 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। चुनाव संपन्न होने के साथ लोगों ने पेट्रो पदार्थों की कीमतों में इजाफा होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बदलाव 2021 नवंबर माह के बाद 2022 में 21 मार्च को पहली बार हुआ है।

वहीं चुनाव के बाद से ही लोगों की निगाहें प्रतिदिन की कीमतों पर लगी हुई थीं। माना भी जा रहा था कि किसी भी दिन तेल कंपनियां फुटकर में पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ा सकती हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद रेट बढ़ने की संभावना को देखते हुए बीते दिनों पंपों पर वाहनों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए लाइन भी लगी थी और लोग इसे स्‍टोर भी करने लगे थे। हालांकि, चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के फुटकर रेट नहीं बढ़े। बताया गया है कि आयल कंपनियां अब धीरे- धीरे दाम बढ़ाएंगी।

वहीं दूसरी तरफ दामों में बढोतरी की वजह रूस और यूक्रेन के बीच जंग को बताया जा रहा है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों क्रूड आयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को भी आर्थिक चोट लगनी तय है। 

बता दे कि कोई भी व्‍यक्ति भी पेट्रोल-डीजल के रेट को प्रतिदिन जान सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल से आरएसपी संग शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज कर सकता है। शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा। संदेश भेजने के बाद आप पेट्रोल- डीजल का ताजा भाव अपनी मोबाइल पर जान सकेंगे।