UP news
यूपी : वाराणसी में अब सभी शहरी पीएचसी में चलेगी इवनिग ओपीडी, वहीं सीएमओ डॉ चौधरी ने दिया निर्देश।
वाराणसी। सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा सिर्फ सुबह से दोपहर तक ही रहती है। इसके कारण दैनिक कार्य, अन्य सरकारी या प्राइवेट कर्मचारियों को उपचार कराने के लिए अवकाश लेना पड़ता है, या फिर कार्यालय या कार्य से छुट्टी मिलने के बाद शाम को प्राइवेट क्लीनिक में जाकर उपचार कराना पड़ता है।
वहीं यही कारण है कि अक्सर निजी क्लीनिकों में शाम को भीड़ देखी जाती है। इससे आम लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है। उनकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने पहल की है। अब शहर की सभी 24 पीएचसी में इवनिग ओपीडी शुरू की जाएगी। 12 पीएचसी के लिए चिकित्सकों की पहले से ही नियुक्ति हो चुकी है। वहीं शेष 12 पीएचसी के लिए आचार संहिता समाप्ति के बाद रिक्तियां निकाली जाएंगी।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी बताते हैं कि इवनिग ओपीडी का कांसेप्ट पहले से ही है। इसके लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसी के तहत डा. चौधरी के साथ ही अन्य बड़े अधिकारी भी शाम की क्लीनिक शुरू किए हैं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह ओपीडी शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगी। बताया कि अभी एमएलसी चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हैं। इसके समाप्त होने के बाद इवनिग क्लीनिक के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
1. आनंदमयी- डा. अरुण शंकर पांडेय।
2. पांडेयपुर- डा. अशोक कुमार पाठक।
3. कोनिया- डा. गरिमा बासुदेव।
4. मदनपुरा - डा. गौतम सेन।
5. सेवा सदन- डा. कमलेश चंद्रा।
6. बेनिया- डा. रोहित सिंह।
7. अर्दली बाजार- डा. वंदना सिंह।
8. भेलूपुर- डा. विकास मिश्रा।
9. लल्लापुरा- डा. पीएस पांडेय।
10. राजघाट- डा. सौरभ जायसवाल।
11. टाउनहाल- डा. शिवम शेखर।
12. सिकरौल- डा. अर्पिता सिंह।