Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी बाबातपुर एयरपोर्ट पर आइएलएस की जांच के लिए नई दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचे एक्सपर्ट।

यूपी : वाराणसी बाबातपुर एयरपोर्ट पर आइएलएस की जांच के लिए नई दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचे एक्सपर्ट।

                           Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को आईएलएस इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की जांच के लिये विशेष विमान से एक्सपर्ट की टीम पहुंची। टीम द्वारा रनवे पर लगे आईएलएस सहित अन्य उपकरणों की जांच की गयी। टीम में शामिल विशेषज्ञों द्वारा विमान की लैंडिग और टेकआफ करने के साथ ही सभी उपकरणों की जांच की गयी और खामियों को दूर किया गया, जिससे शेड्यूल विमानों के आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। जांच पड़ताल करने के उपरांत टीम में शामिल सभी सदस्य अपने विमान से वापस प्रस्थान कर गये।

वहीं इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय में कोलब्रेसन टीम होती है जो प्रत्येक छह माह में देश के सभी हवाईअड्डे के रनवे पर लगे आईएलएस की जांच करते हैं। हवाईअड्डे पर यह जांच काफी महत्वपूर्ण होती है। 

वहीं खराब मौसम, कम दृष्यता सहित अन्य किसी भी समस्या के दौरान आईएलएस के द्वारा ही विमानों उतरने और उड़ान भरने में मदद मिलती है। जांच के दौरान आईएलएस में मिलने वाली खराबी की पहचान कर उसे दूर किया जाता है। हालांकि, यहां किसी प्रकार की कमी नही मिली। जांच के बाद सभी अधिकारी देर शाम को वापस चले गए।

वहीं सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों की जांच पड़ताल करने के लिए नई दिल्‍ली से विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और विमानों के उतरने के लिए सुरक्षा उपायों को करीब से जांच परख की। कोई भी प्रकार की खामी नहीं मिलने पर टीम उपायों से संतुष्‍ट होने के बाद वापस लौट गई।

वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार हर छह माह पर टीम सुरक्षा उपायों की जांच पड़ताल करती है। वाराणसी में गर्मियों की शुरुआत के पूर्व यह जांच आवश्‍यक थी। पूरी तरह संतुष्‍ट होने के बाद पूरी टीम लौट गई। अब दोबारा छह माह के बाद सुरक्षा उपायों की जांच की जाएगी।