Headlines
Loading...
यूपी : जौनपुर के मड़ियाहूं में ईवीएम में कप-प्लेट के बटन पर लगाया फेवीक्विक।

यूपी : जौनपुर के मड़ियाहूं में ईवीएम में कप-प्लेट के बटन पर लगाया फेवीक्विक।

                Prince Raaj Bhadoriya Reporters

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 30 चकताला में ईवीएम के कप प्लेट की बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। जानकारी होने पर लोगों ने हो हल्ला मचाया। इस दौरान मतदान लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर एसडीएम ने पहुंचकर दूसरा ईवीएम रखवाकर मतदान चालू कराया।

वहीं उधर, मल्हनी विधानसभा के उतरीजपुर बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत पर मचा हो हल्ला। पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान दस मिनट तक मतदान बाधित रहा।

वहीं मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में बरसात में पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध होने व गांव का विकास न होने से नाराज मतदाताओं ने बूथ संख्या 338 पर वोट का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार करने की जानकारी लगते ही प्रशासन सकते में आ गया। 

वहीं करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।सूचना पर एसडीएम अर्चना ओझा, सीओ एसपी उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया।उसके बाद लोग मत देना शुरू किया।

वहीं चतुर्भुजपुर गांव में बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है।इसके साथ गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जिससे नाराज गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर दिया था।एसडीएम अर्चना ओझा ने बताया कि गांव के लोग मतदान नहीं कर रहे थे। 

वहीं उन्हें समझाया गया तो वे लोग वोट देने के लिए राजी हुए और अब मतदान हो रहा है। एसडीएम ने कहा कि करीब 30 35 मत पड़ने के बाद लोग मतदान बन्द किये थे।