Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी सोनारपुरा में सिलेंडर फटने से लगी आग, वहीं हादसे में झुलसे लोगों को भेजा गया अस्‍पताल।

यूपी : वाराणसी सोनारपुरा में सिलेंडर फटने से लगी आग, वहीं हादसे में झुलसे लोगों को भेजा गया अस्‍पताल।


वाराणसी। सोनारपुरा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सिलेंडर फटने से हुए हादसे में भीषण आग लगने की घटना सामने आने के बाद आनन फानन फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। राहत और बचाव कर्मियों के अनुसार आग लगने की इस घटना में तीन लोग झुलस भी गए हैं। 

वहीं इसमें एक व्‍यक्ति को कबीर चौरा मंडलीय अस्‍पताल भेजा गया है तो अन्‍य को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं घायलों में दोनों के फायर ब्रिगेड कर्मी होने की जानकारी दी गई है। आग बुझाने के दौरान घायल फायर ब्रिगेड कर्मी अजीत कुमार कुशवाहा 48 वर्षीय को मंडलीय में भर्ती कराया गया है। 

वहीं मंगलवार की तड़के सोनारपुरा की एक गली में मौजूद कारखाने में सिलेंडर फटने से आग लगने और धुआं उठने की जानकारी होने के बाद लोगों के द्वारा फायरब्रिगेड और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों के सहयोग से फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो आग की विभीषिका में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलस भी गए। 

वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद स्‍थानीय लोग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के बारे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिलेंडर में हादसा होने के बादआग लगी और पूरे भवन के निचले हिस्‍से में फैल गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी हिस्‍सा आग की चपेट में आ गया। 

वहीं दूसरी तरफ़ घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र में गौरीगंज और सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मोहल्‍ले की है। जहां पर एक कारखाने में किसी वजह से गैस सिलिंडर फटने के बाद हादसा हो गया। जानकारी होने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और अग्निशमन दल के काफी प्रयास के बाद सुबह 11 बजे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

वहीं इस दौरान भेलूपुर पुलिस और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार इम्तियाज का यह कारखाना लंबे समय से आवासीय क्षेत्र में संचालित हो रहा था।