UP news
यूपी : मीरजापुर में ड्रमंडगंज वनरेंज के करनपुर पहाड़ से उठी आग की लपटें बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र तक पहुंची।
मीरजापुर। ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र के करनपुर पहाड़ में तीन दिनों से लगी आग अभी तक बुझने का नाम नही ले रही है। तेज हवाओं के झोंके से पहाड़ों पर लगी आग तकरीबन पांच किलोमीटर के दायरे में जगह जगह फैलकर हरे भरे जंगलों को राख कर रही है। बुधवार को वनविभाग की टीम आग बुझाने में जुटी रही लेकिन दिन में तेज हवाओं व कड़ी धूप के चलते आग के विकराल रूप पर काबू नही पाया जा सका है।
वहीं तीन दिनों से धधक रहे करनपुर जंगल से उठी आग की लपटें मड़वा धनावल, इंद्रवार के जंगल से होते हुए बंजारी पश्चिमी वनक्षेत्र के लावादह जंगल तक फैल गई है। कैमूर पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में फैली आग तकरीबन पांच किलोमीटर के दायरे में जगह जगह जंगलों को राख कर रही है। जंगल के कई हिस्सों में लगी आग के विकराल रूप को देखकर वन विभाग के भी होश उड़ गए हैं।
वहीं बुधवार रात में ड्रमंडगंज वनरेंज के जंगलों में पहाड़ की चोटियों पर फैली आग अगल बगल के गांवों में दूर से ही दिखाई पड़ रही थी। करीब एक हजार फीट से भी ऊंची पहाड़ की चोटियों पर फैली आग को बुझाने में वनकर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं। बुधवार को आग पर काबू नही पाए जाने से आग जंगल के कई हिस्सों में फैल गई है जिससे जंगली जानवरों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है।आग से हजारों हरे भरे पेड़ झुलसकर नष्ट हो रहे हैं। बेकाबू आग से बड़े पैमाने पर जंगली पेड़ तथा जीव जंतु भी जलकर खाक हो रहे हैं।
वहीं रेंजर ड्रमंडगंज वी के तिवारी ने बताया कि तेज हवाओं के कारण जंगल में लगी आग कई हिस्सों में फैल गई है आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। बुधवार को वनकर्मियों के साथ जंगल के विभिन्न हिस्सों में लगी आग को बुझाया गया है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।