UP news
यूपी : बरेली की लड़की पहुंची शेखपुरा एसपी के पास, बोली कि मेरे पति को किसी तरह बचा लीजिए।
बरेली। उत्तर प्रदेश के एक प्रेमी जोड़े के लिए परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करना जान के लिए मुसीबत बन गया है। अंतरजातीय विवाह करके यूपी के बरेली जिले का नवदंपत्ति जोड़ा खानाबदोश जिंदगी जीने को विवश है। अपनों के ही डर से जोड़ा डेढ़ महीने से भागा फिर रहा है। यूपी के बरेली से सैकड़ों किमी दूर शेखपुरा में रह रहे प्रेमलता कुमारी तथा उसके पति केवेंद्र ने मंगलवार को शेखपुरा में एसपी से मिलकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वहीं दोनों ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन देने आए थे, मगर मंगलवार को तब तक कार्यालय बंद हो गया। प्रेमलता ने बताया उसके पिता और चाचा ही मेरे और मेरे पति के जान के दुश्मन बने हैं। बरेली के गांव में प्रेमलता के परिवार वालों ने पति केवेंद्र के घर वालों को भागकर घर पर कब्जा कर लिया है।
वहीं हत्या के डर से प्रेमलता अपने पति के साथ शेखपुरा में किराए के मकान में रह रही है और उसका परिवार चलाने के लिए ठेला पर बिस्कुट बेच रहा है। यहां किसी तरह दिन कट रहे थे, लेकिन लड़की का परिवार यहां भी आ पहुंचा।
वहीं प्रेमलता ने बताया हमने अपनी मर्जी से गांव के ही केवेंद्र के साथ इसी साल 20 जनवरी को शादी की है। इसी शादी के बाद प्रेमलता के घर वाले ही जान के दुश्मन बन गये। प्रेमलता यूपी के बरेली जिला के भोजीपुरा थाना के जालिमनंगला गांव के रहने वाले हैं।
वहीं शादी के बाद अपनों से ही तड़ीपार दोनों कुछ दिन प्रयागराज में रहे मगर वहां भी परिवार वालों ने मारपीट शुरू कर दी। डर से दोनों भागकर बिहार आ गए, मगर परिवार वाले यहां आकर भी धमकी देने लगे। दो सप्ताह से ये लोग शेखपुरा में हैं।