Headlines
Loading...
यूपी : नोएडा से बरेली पहुंची प्रेेमिका, वहीं खटखटाया प्रेमी के घर का दरवाजा।

यूपी : नोएडा से बरेली पहुंची प्रेेमिका, वहीं खटखटाया प्रेमी के घर का दरवाजा।


नोएडा। बरेली के भोजीपुरा पहुंची प्रेमिका ने प्रेमी के घर का दरवाजा खटखटाया।कहा, मैं काफी देर से दरवाजे पर आपका इंतजार कर रही हूं।आप दरवाजा नहीं खोल रहे।जिसके बाद वह दरवाजे के पास धरने पर बैठ गई।काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई।

वहीं दरअसल भोजीपुरा के गांव अटापट्टी जनूबी निवासी अजय पाल नोएडा सेक्टर- 62 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसका फेसबुक के माध्यम से कॉलोनी की सुनीता नाम की युवती से प्रेम संबंध हो गए। बताया जा रहा है, दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।

वहीं कुछ दिन बाद अजय उसे बिना बताए अपने गांव चला आया। यह जानकारी जब सुनीता को हुई तो वह भी अजय पाल के घर पहुंच गई। अजय के परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला तो सुनीता धरने पर बैठ गई।सूचना पर भोजीपुरा पुलिस पहुंची और सुनीता को अपने साथ ले गई।