Headlines
Loading...
यूपी : बस चालकों के लिए सुनहरा मौका, वहीं रोडवेज शीघ्र ही इतने पदों पर भर्ती के लिए लगाएगा शिविर।

यूपी : बस चालकों के लिए सुनहरा मौका, वहीं रोडवेज शीघ्र ही इतने पदों पर भर्ती के लिए लगाएगा शिविर।


मुरादाबाद। चालकोंं के पद रिक्त होने से बसों का संचालन बाधित हो रहा है। कुछ मार्गों पर बसें कम चलने से यात्री परेशान हैं। रोडवेज प्रबंधन शीघ्र ही 70 रिक्त पदों संविदा चालक की भर्ती करने जा रहा है। मुरादाबाद व पीतल नगरी डिपो में 180 बसें हैं, इन बसों को चलाने के लिए 70 चालकों की कमी लंबे समय से है। अक्टूबर 2021 से सभी बसों का संचालन शुरू हो गया है। उसके बाद चालकों की कमी से कोई बस का संचालन नहीं किया जा रहा था।

वही ठंड के मौसम में बस कम हो गयी थी, इस लिए रिक्त पदों पर संविदा के चालकों की भर्ती नहीं की गई। जनवर शुरू होते ही विधान सभा की चुनाव की घोषणा हो गई और धीरे-धीरे बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जाने लगाा। 70 फीसद बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। चुनाव ड्यूटी में एक चालक से लगातार एक-एक माह तक ड्यूटी कराई गई। चुनाव की घोषणा होने के कारण चालकों की भर्ती नहीं हो सकी। 

वहीं चुनाव खत्म होने के बाद होली स्पेशल बसों का संचालन शुरू हो गया और सभी चालक व परिचालकों की छुट्टी बंद कर दिया था। अब होली स्पेशल बसों का संचालन बंद हो गया है। इसके बाद चालकों की कमी से बसें खड़ी होना शुरू हो गई हैं। दोनों बस डिपो में प्रतिदिन चालक के अभाव में दस बसें डिपो से बाहर तक नहीं निकल पा रही हैं। इसलिए कई मार्ग पर बसें कम हो जाती हैं।

वहीं रोडवेज प्रबंधन शीघ्र ही संविदा चालक की भर्ती के लिए शिविर लगाएगा। चालक की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। वाणिज्य वाहन चलाने का लाइसेंस के साथ दो साल भारी वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। शिविर में चयनित संविदा के चालको को प्रशिक्षण के लिए कानपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया जाएगा। जहां रोडवेज की बसों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण में सफल होने के बाद नियुक्त पत्र जारी करने के लिए मुरादाबाद वापस भेज दिया जाएगा।

वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (पीतल नगरी) शिव बालक ने बताया कि चालकों की कमी से बस संचालन करना कठिन हो गया है। शीघ्र ही संविदा के चालकों की भर्ती को शिविर लगाया जाएगा।