Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी मिर्जामुराद में ब्लड कैंसर होने की झूठी बात सुनकर तनावग्रस्त किशोरी ने कुएं में कूदकर दी जान।

यूपी : वाराणसी मिर्जामुराद में ब्लड कैंसर होने की झूठी बात सुनकर तनावग्रस्त किशोरी ने कुएं में कूदकर दी जान।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में बुधवार की सुबह नेहा (14) नामक किशोरी ने कुएं में कूदकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार ब्लड कैंसर होने की झूठी बात सुन किशोरी तनावग्रस्त हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ एसबी सिंह ने शव को कुएं से बाहर निकलवा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मिर्जामुराद थानांतर्गत करधना गांव निवासी मजदूरी व साड़ी बुनाई करने वाले संजय कुमार के दो पुत्र व एक पुत्री में ज्येष्ठ पुत्री रही नेहा गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। स्कूल में एक दिन मुंह- नाक से थोड़ा सा ब्लड आने पर उसे ब्लड कैंसर होने की बात बोल दी गई। 

वहीं यह बात सुन किशोरी तनावग्रस्त हो गई थी। बुधवार की सुबह रोज की भांति किशोरी सोकर उठी और नित्यक्रिया कर झाड़ू लगाने के बाद घर से गायब हो गई। बेटी के गायब होने पर मां चिंता देवी परेशान हो उठी। पिता संजय ने थाने पहुंच बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की।

वहीं इस बीच ग्रामीणों ने घर से डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में स्थित कुएं में लोहे की कटिया डालकर देखा तो उसकी ओढ़नी फंस कर बाहर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। दरअसल कोरोना काल में छोटे भाई शुभम के बीमार होने पर पिता का काफी रुपया उपचार में खर्च हो गया था। 

वहीं बेटी को लगा कि अब हमारे इलाज में भी रुपया लगेगा। इसी तनाव में उसने कुएं में कूदकर मौत को गले लगा ली। चर्चा रही कि किशोरी मंगलवार को ही स्कूल में सहेलियों से बोल दी थी कि अब वह नहीं आएगी। किशोरी की परीक्षा भी चल रही थी।