
UP news
यूपी : उत्तर भारत में लू का दौर हुआ शुरू, वहीं सप्ताह भर तक वाराणसी में चटख धूप और चढ़ाएगा पारा।
वाराणसी। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वांचल में बादल तो नहीं हैं लेकिन मध्य प्रदेश की ओर से बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी इस दौरान गर्म हवाओं का अंदेशा जताया है। दरअसल सौराष्ट्र की ओर से बादलों की सक्रियता का दौर भी आ रहा है।
वहीं मगर पूर्वांचल के वातावरण में नमी का नितांत अभाव बना हुआ है। इसकी वजह से बादलों की सक्रियता का दौर भी आने के बाद बारिश की संभावना काफी कम है। जबकि इस पूरे सप्ताह चटख धूप का अंदेशा मौसम विभाग ने जाहिर किया है।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 44 फीसद और न्यूनतम 30 फीसद दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान पूरी तरह से साफ है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब इस सप्ताह के आखिर तक दोबारा तापमान 40 डिग्री के करीब आ जाएगा। इसी के साथ ही पूर्वांचल में लू का स्थाई दौर भी शुरू हो जाएगा।
वहीं मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में गर्मी का दौर और भी तल्ख होगा। दस डिग्री तक और पारा चढ़ेगा इसके साथ ही पूर्वांचल भीषण लू की चपेट में आ जाएगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में वातावरण में पर्याप्त नमी मिली तो बूंदाबांदी और तेज अंधड़ का दौर भी हो सकता है।
वहीं इसके अतिरिक्त बादलों की सक्रियता की कोई उम्मीद आगे नहीं है। वहीं समय से पूर्व लू के थपेड़ों की वजह से माना जा रहा है कि मानसून भी तय समय से सप्ताह भर पहले तक आ सकता है। इसके पूर्व अप्रैल और मई माह पूरी तरह से गर्मी का असर दिखाएगा।