Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी  सौराष्ट्र में चल रही लू ने बढ़ाया तापमान।

यूपी : वाराणसी सौराष्ट्र में चल रही लू ने बढ़ाया तापमान।


वाराणसी। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक रहा और एक दिन पूर्व की अपेक्षा यह एक डिग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक रहा। यह भी एक दिन पूर्व की अपेक्षा एक डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 64 फीसद और न्‍यूनतम 29 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार पूर्वांचल में आसमान पूरी तरह से साफ है। 

वहीं 27 मार्च 2010 दो दशकों में वह तिथि थी जब अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया था। कई मौकों पर पारा 40 डिग्री के करीब मार्च में जा चुका है। इस बार 21 मार्च को पारा 39.6 डिग्री पर था। ऐसे में वह नया रिकार्ड बनाने से 2.9 डिग्री ही पीछे था। जबकि मार्च माह बीतने में अभी सप्‍ताह भर से अधिक समय शेष है। ऐसे में मौसम इस बार नया रिकार्ड बना सकता है। हालांकि, तापमान में उतार चढ़ाव का क्रम अब भी जारी है। ऐसे में दशक भर का रिकार्ड भी सप्‍ताह भर में टूट सकता है। 

वहीं यह महीना सबसे गर्म मार्च के रूप में दर्ज होने जा रहा है। मध्य मार्च में 36 डिग्री और तीसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुके तापमान ने गर्मी के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। तापमान औसत से तीन से पांच डिग्री अधिक है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय का का कहना है कि सौराष्ट्र व राजस्थान में लू चल रही है। 

वहीं पश्चिम की ओर से आने वाली शुष्क हवा इस हीट वेव से प्रभावित है और इस कारण उत्तर भारत का तापमान काफी बढ़ गया है। हवा ने धरातल से लगभग डेढ़ किमी ऊपर गर्म हवा की एक मोटी परत (लेयर) बना दी है। अब जो गर्म हवा आ रही है, उस परत के ऊपर नहीं जा पा रही। इस कारण पूरे उत्तर भारत की हालत गर्म हवा से भरे गुब्बारे की तरह हो गई है। अभी कुछ दिनों तक यह स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी।