Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी काशी विश्‍वनाथ धाम से जुड़ी गलियों में फेंका कूड़ा तो जेब होगी ढीली।

यूपी : वाराणसी काशी विश्‍वनाथ धाम से जुड़ी गलियों में फेंका कूड़ा तो जेब होगी ढीली।


वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ का नव्य व भव्य धाम बनकर तैयार हो चुका है। तीज-त्योहारों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को रेला उमड़ रहा है। वहीं, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी धाम का आकर्षण बढ़ा है। विधानसभा चुनाव के दौरान हालात ऐसे बने थे कि भाजपा से इतर विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता भी खुद को धाम तक जाने से रोक नहीं पाए। ऐसे में यहां स्वच्छता का मोर्चा तो खास हो जाता है।

वहीं सिर्फ धाम ही नहीं बल्कि आसपास की गलियों में भी सफाई का मानक उच्च स्तरीय रखना जरूरी हो जाता है क्योंकि धाम आने वाले पर्यटक आसपास पक्के महाल की ऐतिहासिक गलियों में भी भ्रमण करने को निकल रहे हैं। बनारस के संस्कार, व्यवहार के साथ ही व्यंजनों का लुफ्त लेने के लिए भी वे गलियों का रुख कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से गलियों को भी मुकम्मल तौर पर विकासित किया गया है। अब नगर निगम स्वच्छता के मानकों को पूरा करने की तैयारी कर ली है।

वहीं कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है। होली के बाद नगर निगम प्रशासन वृहद अभियान चलाने जा रहा है। इस सख्ती से पूरे शहर को स्वच्छता का संदेश देने की मंशा है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह अभियान का नेतृत्व करेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह के अलावा जोनल अफसर भी मौजूद रहेंगे। सफाई कर्मियों की पूरी टीम होगी। साथ में कूड़ा उठान के संसाधन भी चलेंगे।

वहीं पहले सफाई होगी, फिर गंदगी करने वाले को जुर्माने के दायरे में लाया जाएगा। एक हजार तक जुर्माना लगाया जा सकता है। अभियान के बाबत नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह देखा गया है कि घर-घर कूड़ा उठान के बाद भी पक्के महाल की गलियों में रहनवार नुक्कड़ व मोड़ पर कचरा फेंक रहे हैं।

वहीं गलियों में संचालित दुकानों के सामने भी सफाई का ख्याल नहीं रखा गया है जिसको लेकर गंदगी फैली रहती है। ऐसे में वैश्विक पटल पर काशी का नाम पर दाग लग सकता है, इससे बचने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाने की योजना बनाई है। यह जन-जागरूकता अभियान होगा लेकिन सख्ती कर पूरे शहर को संदेश देने का काम भी किया जाएगा।