Headlines
Loading...
यूपी : चंदौली में आसमान से ड्रोन कैमरे से होगी विधनसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की सख्‍त हाेगीं निगरानी।

यूपी : चंदौली में आसमान से ड्रोन कैमरे से होगी विधनसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की सख्‍त हाेगीं निगरानी।


चंदौली। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने लिए पुलिस ने जमीन से आसमान तक सुरक्षा कवच तैयार किया है। इसी कवच में सोमवार को मतदान होगा। जमीन पर जवानों की सतर्क निगाहें होंगी तो आसमान से ड्रोन निगरानी करेगा। अंतरराज्यीय सीमा पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। 

वहीं सीमावर्ती राज्य बिहार की पुलिस भी इस दौरान अलर्ट रहेगी। जो भी खुराफात करेगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। पाबंद किए गए लोगों में से जो भी सिर उठाएगा। उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तो होगी ही, साथ में पाबंद की धनराशि की भी वसूली की जाएगी।

वहीं सातवें चरण के मतदान को लेकर पहले ही होमवर्क कर चुकी पुलिस ने सुरक्षा का ऐसा कवच तैयार किया है, जिसे भेदकर कोई भी शरारती तत्व मतदान में विघ्न नहीं डाल पाएगा। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र और उसके आसपास के इलाके की निगरानी ड्रोन से होगी। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल, गैर जिलों के पुलिसकर्मियों तैनाती की गई है। इनकी संख्या 10 हजार से अधिक है। 

वहीं इनके अलावा झारखंड राज्य से भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा को पुलिस मंगाई गई है। अशांति फैलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए थानों में क्यूआरटी, मोबाइल दस्ता सक्रिय रहेगा। प्रत्येक विधानसभा में अर्द्धसैनिक बल की नौ टुकड़ियां भ्रमण करती रहेंगी। कहीं से कोई भी दंगा-फसाद, मतदाताओं को मतदान से रोकने, उनको डराने और धमकाने की कोई भी सूचना मिलेगी। 

वहीं उसके ठीक पांच से दस मिनट के समय अंतराल में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। खुराफात करके भागने वाले को दबोचने को जगह -जगह पुलिस पिकेट लगी हुई है। इसके साथ ही सीसीटीवी लगाए हैं। जिले को 127 सेक्टर और 21 जोन में बांटा गया है। इनके साथ भी स्कार्ट टीम चलेगी। इसमें अर्द्धसैनिक बल, पुलिस के जवान रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ मतदान के दौरान शांति और कानून व्यवस्था के लिए खतरा साबित होने वाले करीब 50 हजार लोगों को पुलिस ने पहले ही पाबंद कर दिया है। इनकी मुचलका धनराशि एक से पांच लाख रुपये तक है। इनमें से किसी ने भी मतदान के दौरान कोई भी दंगा-फसाद और गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तो होगी ही। साथ में मुचलका की धनराशि की भी वसूली की जाएगी।

वहीं सीमावर्ती राज्य बिहार के पुलिस अधिकारियों के साथ भी चुनाव को लेकर पहले ही खुराफाती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पहले ही रणनीति तय कर ली गई थी। जनपद पुलिस कंट्रोल रूम से बिहार के कैमूर भभुआ जिले के पुलिस कंट्रोल रूम भी कनेक्ट हो गए हैं। यदि कोई मतदान में बाधा डालकर सीमा भागने की कोशिश करेगा तो उसको दबोचने के लिए बिहार प्रांत की पुलिस भी सहयोग करेगी। जो बार्डर क्षेत्र में रविवार शाम से सक्रिय हो गई।

वहीं दूसरी तरफ़ मतदान केंद्र के अंदर मतदाता ही मतदान करने को जा सकेगा। इसके अलावा किसी को मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। किसी राजनीतिक दल का बैनर, पोस्टर बूथों के पास नहीं दिखाई देगा।

बता दें कि अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षित पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान कराने को सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स को मतदान में कोई गड़बड़ी, मतदाताओं से दबंगई करने, शांति व्यवस्था को भंग करने को लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।