Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में लंबे समय के बाद हुआ बढ़ोत्तरी।

यूपी : कानपुर में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में लंबे समय के बाद हुआ बढ़ोत्तरी।


कानपुर। लंबे समय के बाद आखिर पेट्रोज-डीजल के दाम में आखिर बढ़ोत्तरी हो ही गई। ऑयल कंपनियों ने नवंबर के बाद मार्च माह में पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी की है। दाम बढ़ने को लेकर आम जनता भी कई दिनों से संभावना जता रही थी और कुछ दिन पहले से पंपों पर भीड़ भी लगना शुरू हो गई थी। 

वहीं यूपी विधानसभा चुनाव के बाद और क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से लगातार कयास लग रहे थे। आखिर साढ़े चार माह बाद पेट्रोल और दाम में बढ़ोत्तरी हो गई। बीते नवंबर माह में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन किया गया था। कानपुर में पेट्रोल के रेट सौ रुपये का आंकड़ा पार कर गया था। 

वहीं इसके बाद चुनाव से पहले ही सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में भारी गिरावट की थी। पेट्रोल के दाम एक नवंबर को सर्वाधिक 106.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.62 रुपये प्रतिलीटर थे। चार दिन बाद इनके दामों में कमी होना शुरू हुई। चार नवंबर को पेट्रोल 100.74 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 86.80 रुपये प्रतिलीटर हो गया। पांच नवंबर को पेट्रोल 94.98 रुपये प्रतिलीटर तथा डीजल 86.52 रुपये प्रतिलीटर पहुंच गया। इसके बाद से अब तक यही दाम चले आ रहे थे।

वहीं बीते चार माह से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर देखते हुए अब बढ़ने के कयास लगाए जाने लगे थे। यूपी में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावनाएं तेज हो गई थीं क्योंकि कच्चे तेल के दामों में लगातार इजाफा जारी था। वहीं कच्चे तेल के दाम बढ़ने और पेट्रोल-डीजल के बिक्री रेट स्थिर रहने से तेल कंपनियों को भी नुकसान होना शुरू हो गया था। 

वहीं करीब पंद्रह दिन पहले से पंपों पर दाम बढ़ने की आशंका पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गया था। इसके बाद भी दाम स्थिर रहने से लोग पंप पर वाहनों में अधिक पेट्रोल डलवा रहे थे। आखिर 134 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। कानपुर में मंगलवार को पेट्रोल के रेट 95.78 रुपये प्रतिलीटर हैं, वहीं डीजल के दाम 87.32 रुपये प्रतिलीटर हैं। इसी तरह पेट्रोल स्पीड-प्रीमियम के रेट 98.48 रुपये प्रतिलीटर हो गए हैं।