UP news
यूपी : बक्सर धनसोई थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव ने मंदिर के बगल के कमरे में सो रहे बुजुर्ग पुजारी पर बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग।
बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के पुजारी काशीनाथ पांंडेय को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की सुबह गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अल सुबह हुई घटना में गोली की आवाज सुनते ही चारों तरफ से दौड़ पड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते जख्मी पुजारी को पीएचसी पहुंचाया। वहां प्रथमिक उपचार के बाद जख्मी पुजारी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल हमलावरों की पहचान में जुटी है।
वहीं घटना शनिवार अल सुबह चार बजे की बताई जा रही है। तब खरहना-बन्नी मेन रोड पर मौजूद हनुमान मंदिर के पुजारी काशीनाथ पांंडेय मंदिर के एक कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने कमरे के अंदर प्रवेश कर 70 वर्षीय वृद्ध और लकवा पीड़ित पुजारी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। बताया जाता है कि उक्त हनुमानजी मंदिर का निर्माण वृद्ध पुजारी ने ही कराया था, और वे दिन रात मंदिर में ही रहते हुए पूजा पाठ में लगे रहते थे। लकवा की बीमारी होने से शारिरिक रूप से वे असमर्थ हो गए थे।मंदिर के बगल में बने कमरे में रहा करते थे।
वहीं गोली की आवाज सुनते ही गांव के लोग मंदिर पर पहुंचे और उन्हें वहां मौजूद लोगों के सहयोग से प्राथमिक इलाज करवाया गया। मौके पर पहुंची धनसोई थाना की पुलिस ने जख्मी पुजारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां पुजारी को खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस के अनुसार अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारी है।
वहीं एक गोली जांघ के पास व दूसरी गोली कमर के पास और तीसरी गोली हाथ में केहुनी के पास लगी है। वृद्ध और दिव्यांग पुजारी को गोली मारने के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने के प्रयासों में जुटी है।