UP news
यूपी : मऊ में पत्नी के सामने पति नाव से गिरा नदी में, वहीं ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर।
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गयी। बुजुर्ग खाना लेकर बटाई के खेत की निगरानी कर रही पत्नी को झझवा देने जा रहा रहा था।सुबह पुलिस को किसी ने घटना से अवगत करवाया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं थाना क्षेत्र के सहरोज निवासी 62 वर्षीय राजनियादी साहनी पुत्र सुरेश्वर शुक्रवार की रात 7 बजे खाना खाकर पत्नी शारदा को खाना लेकर छोटी सरयू पार झझवा जा रहा था। बुजुर्ग जैसे ही नाव से नदी पा कर रहा था नाव नदी के बीच पहुचीं ही थी कि अनियंत्रित होकर वह नदी में गिर गया।
वहीं हालांकि पत्नी अपने पति को नाव से नदी में गिरते हुए देखी और जोर जोर से चिल्लाने लगी। लेकिन सुनसान होने की वजह से कोई मदद के लिए नही आया इसी बीच कोई चिल्लाने की आवाज को सुना जब मौके पर पहूचा तो महिला ने बताया कि मेरा पति नदी में गिर गया है उसे बचालो।
वहीं इसी बीच कई लोग आ गए और नदी में घुस कर काफी खोजबीन किये लेकिन बुजुर्ग नही मिला।शनिवार को सुबह शव नदी में उतराया मिला ग्रामीण मौके पर पहुंच उसे बाहर निकाले।इसी बीच पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य वहां पहुंच गए और शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्रो को छोड़ गया,हालांकि इसके तीन पुत्र थे बड़े पुत्र की मौत कुछरोज पहले हो गई थी। इस प्रकरण के बवत पूछने पर थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य ने कहा कि नाव से नदी पार करते समय नदी में गिरने से बुजुर्ग की मौत हुई है।