Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी सहित पूर्वांचल में आज और कल में निपटा लें बैंक के जरूरी काम, वहीं नहीं तो चार दिन बैंक बंदी से होगी परेशानी।

यूपी : वाराणसी सहित पूर्वांचल में आज और कल में निपटा लें बैंक के जरूरी काम, वहीं नहीं तो चार दिन बैंक बंदी से होगी परेशानी।


वाराणसी। होली को लेकर इस सप्ताह अगले चार दिन तक बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इस दौरान जरूरी सभी काम को निपटा लें अन्‍यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर मार्च माह फाइनेंशियल ईयर का अंतिम माह भी होता है। इसके साथ इस माह में होली जैसा त्योहार भी होने की वजह से बैंकों में कई छुट्टियां रहने वाली हैं। 

वहीं मार्च महीना हर साल बैंकिंग के लिहाज से काफी महत्‍वपूर्ण होता है। फाइनेंशियल ईयर का आखिरी माह होने के साथ ही बैंक कर्मियों पर भी काम का काफी दबाव होता है। अब दो दिन के बाद होली की छुट्टियों का दौर शुरू होने वाला है। इस सप्ताह कुल सात दिनों में चार दिनों तक बैंक में बंदी रहने वाली है। 

वहीं इसमें भी चार दिनों तक बैंकों में बंदी रहने वाली है। आपको अपना कोई जरूरी काम निपटाना है तो आज और कल में इसे पूरी तरह से निपटा सकते हैं अन्‍यथा दो दिन बाद काम चार दिनों के लिए लटकना तय है। बैंक‍ में अनावश्यक परेशानियों से अन्‍यथा आपका सामना होना तय है।

वहीं छुट्टियों की सूची के मुताबिक होली के चलते कई दिन तक बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। इस सप्ताह में कुल चार दिनों तक स्थानीय अवकाश है वहीं दूसरी ओर देश भर में बैंक बंद होंगे तो अवकाश की जांच जरूरी है। वहीं इस सप्ताह 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन की छुट्टी के चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकों की शाखाओं में बंदी रहेगी। 

वहीं 18 मार्च शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया जाता है। वहीं 19 मार्च शनिवार को होली के अगले दिन शनिवार को कई प्रदेशों में बैंकों का कामकाज बंद होगा तो ठीक अगले दिन 20 मार्च रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में अवकाश होगा। हालांकि, बैंकों में डिजिटल कामकाज का दौर जारी रहेगा।