
UP news
यूपी : वाराणसी में बीएचयू के बिड़ला छात्रावास के छात्रों व बाहरी युवकों में हुईं मारपीट।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला सी छात्रावास चौराहे पर गुरुवार की दोपहर में कुछ बाहरी युवकों व छात्रावास के अंत:वासी छात्रों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में छात्र भारी पड़े और हमलावर युवकों की पांच बाइकें तोड़ डाले। एक युवक को पकड़ कर चीफ प्राक्टर को सौंप दिया।
वहीं दोपहर में लगभग एक दर्जन की संख्या में बाहरी युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। बिरला सी में रहने वाले दर्जनों की संख्या में छात्र बाहरी युवकों पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। हास्टल पहुंचे युवकों की छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह सभी युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले।
वहीं छात्रों ने मौके पर एक युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। इसके बाद हमलावरों की पांच मोटरसाइकिलों को ईंट पत्थर से कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट और तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका वेद प्रकाश राय ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्र बाहरी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।