UP news
यूपी : वाराणसी में होली बाद होगा काशी विद्यापीठ का छात्रसंघ चुनाव, वहीं जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद घोषित होगी तिथि।
वाराणसी। विधान सभा चुनाव खत्म होते ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में जुट गया है। विद्यापीठ प्रशासन होली के अवकाश के बाद 24 मार्च से पहले मतदान कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में दस मार्च के बाद चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह ने जिला प्रशासन से पत्र लिखने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलते ही मतदान की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
वहीं विद्यापीठ ने छात्रसंघ चुनाव के लिए 14 दिसंबर-2021 को अधिसूचना जारी की थी। 17 दिसंबर को नामांकन व 24 दिसंबर-2021 को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना था। इसके तहत 17 दिसंबर-2021 को आनलाइन नामांकन भी विद्यापीठ ने करा लिया था। वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर 20 दिसंबर-2021 की शाम अगले आदेश तक के लिए चुनाव स्थगित करना पड़ा। इसे देखते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी शशि प्रकार चंदन ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी है। उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन की स्वीकृति से चुनाव की तिथि घोषित करने का निर्देश दिया था।
वहीं जिला प्रशासन ने विद्यापीठ प्रशासन से 12 मार्च के बाद स्वविवेक से किसी भी तिथि पर चुनाव कराने का सुझाव दिया था। चुनाव अधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए विद्यापीठ प्रशासन पहले भी तैयार था। अब भी तैयार है। चुनाव की सारी प्र्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ मतदान व मतगणना करना है। इसके लिए एक दिन का समय चाहिए। जिला प्रशासन की हरी झंडी मिलते ही मतदान की तिथि जारी कर दी जाएगी।
वहीं छात्रसंघ चुनाव को लेेकर प्रत्याशियों का अब भिन्न-भिन्न मत है। कुछ प्रत्याशी जहां अब भी चुनाव कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं कुछ प्रत्याशियों का कहना है कि अब परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में अब अगले सत्र में चुनाव कराना ही उचित होगा।