Headlines
Loading...
यूपी : सोनभद्र में खोड़ैला के जंगल में मृत मिला तेंदुआ।

यूपी : सोनभद्र में खोड़ैला के जंगल में मृत मिला तेंदुआ।


सोनभद्र। रामगढ़ वन रेंज के खोड़ैला गांव के उत्तर दिशा में चौरा कंपार्टमेंट (6) के जंगल में चट्टान के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पाया गया है। सोमवार की रात ही ग्रामीणों ने रेंजर को तेंदुआ मरने की सूचना दी थी, जिस पर रात भर वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश की थी। 

वहीं मंगलवार को दोपहर बाद वन विभाग ने तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ रेंज सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ रेंज ने बताया कि सूचना पर रात में ही रामगढ़ वन रेंज के वन कर्मियों की टीम के साथ हम सभी जंगल को रवाना हो गए। ग्रामीणों द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर जंगल में काफी खोजबीन की गई, लेकिन काफी रात हो जाने से तेंदुए का शव नहीं मिला।

वहीं मंगलवार की सुबह फिर टीम के साथ खोजबीन शुरू किया गया। दोपहर लगभग 12 बजे खोड़ैला गांव के उत्तर घोरपिछड़ा के जंगल में चट्टान के बीच मादा तेंदुआ जिसकी उम्र लगभग एक साल बताई गई मृत मिला। नजदीक जाकर देखा गया तो तेंदुए के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं था। 

वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तेंदुए को वन विभाग द्वारा जीप पर लादकर वन रेंज कार्यालय रामगढ़ ले आया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रेंजर ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। 

वहीं इस दौरान वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ रेंज सत्येंद्र कुमार सिंह, वन दरोगा राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शिव शंकर मिश्र, घनश्याम शुक्ला, देवनाथ, चंद्र प्रकाश मिश्रा, वनरक्षक अनुज प्रताप सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे। बता दें कि इसके पूर्व भी कई बार क्षेत्र में तेंदुआ देखा जा चुका है। जलखोरी गांव, नगवां बांध के फाटक के पास, बेलखुरी मोड़ आदि जगहों पर तेंदुआ देखा जा चुका है।