Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ में पुलिस लाइन से लेकर थाना तक अभिलेखों का  सही ढंग से रखरखाव।

यूपी : अलीगढ में पुलिस लाइन से लेकर थाना तक अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव।


अलीगढ़। परिक्षेत्र के डीआइजी ने शुक्रवार को कासगंज पहुंचकर पुलिस लाइन, थानों के वार्षिक निरीक्षण किया। व्यवस्था देखी, अभिलेख परखे निर्देश दिए कि कहीं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चेतावनी दी कि लापरवाही पर कार्रवाई का चाबुक चलेगा। शांति पूर्ण चुनाव के लिए अधीनस्थों की पीठ थपथपाई।

वहीं डीआइजी दीपक कुमार ने सर्वप्रथम पुलिस कार्यालय में सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित कैंटीन का उद्घाटन किया। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व कोर्ट पैरोकारों के साथ बैठक की। यहां सभी क्षेत्राधिकारियों को विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बधाई दी। 

वहीं बैठक में सभी पैरोकारों को न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाने के लिए गहनता से पैरवी कर सभी गवाहों की समय से गवाही सुनिश्चित कराने निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को शासन की मंशानुरूप अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

वहीं यहां से डीआइजी थाना सहावर व थाना कोतवाली कासगंज के वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई संतोषजनक मिली। पुलिस आफिस के सभाकक्ष में सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए। 

वहीं डीआइजी ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। यहां सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गई, उसके बाद सभी छह टुकडि़यों की ड्रिल कराई गई। जिसमें यातायात, महिला थाना व पुलिस कार्यालय की टुकडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। थाना सहावर के निरीक्षण को पहुंचे डीआइजी ने सफाई व्यवस्था बेहतर पाए जाने पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की पीठ थपथपाई और उन्हे दो हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। 

वहीं विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद को पुलिस महानिदेशक ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया है। एसपी को प्रशस्ति पत्र मिलने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।