Headlines
Loading...
यूपी : नेपाल के पीएम काशी में करेंगे बाबा विश्वनाथ व पशुपतिनाथ का दर्शन।

यूपी : नेपाल के पीएम काशी में करेंगे बाबा विश्वनाथ व पशुपतिनाथ का दर्शन।

                           Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन अप्रैल को बनारस आएंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के बनारस आगमन की स्थानीय अधिकारियों को नई दिल्ली से मौखिक जानकारी मिली है। अभी कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन तैयारी शुरू कर दी गई है। 

वहीं बताया जा रहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। ललिता घाट स्थित समराजेश्वर पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) भी जाएंगे व रुद्राभिषेक करेंगे। इस मंदिर का प्रबंधन नेपाल सरकार की ओर से किया जाता है। नेपाली मंदिर में पीएम देउबा के स्वागत की तैयारी चल रही है।

वहीं उधर, नेपाल ने अपने प्रधानमंत्री देउबा के भारत भ्रमण का कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें बताया गया है कि नेपाल के पीएम दिल्ली और बनारस समेत भारत में तीन दिन रहेंगे। एक अप्रैल को शाम करीब चार बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने दल के साथ उतरेंगे। शाम को नेपाली दूतावास अपने प्रधानमंत्री के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेगा।

वहीं दूसरे दिन शनिवार का देउबा भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ औपचारिक बैठक करेंगे। इस दौरान देउबा और मोदी संयुक्त रूप से बहुप्रतीक्षित जनकपुर-जयनगर रेल सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। काशी में नेपाल मंदिर भी नेपाली शैली की होने की वजह से नेपाल और वहा के पर्यटकों को आकर्षित करता है। जबकि नेपाली बौद्ध भी सारनाथ आते रहे हैं। 

वहीं इसके अतिरिक्त भी काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के बीच पुरा संबंधों की वजह से भी भारत और नेपाल के संबंध प्रगाढ़ रहे हैं। इस लिहाज से नेपाली पीएम का काशी दौरा दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को ही नहीं, बल्कि आपसी समझ को भी और प्रगाढ़ करने में मददगार साबित होगा।