UP news
यूपी : वाराणसी में नीट साल्वर गिरोह के नौ आरापित गैंगस्टर में निरुद्ध।
वाराणसी। राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में धांधली का प्रयास करने वाले साल्वर गिरोह के नौ आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के मुताबिक इनमें मऊ के मुहम्मदाबाद शेखवाड़ा निवासी ओसामा शाहिद, बिहार के पटना निवासी नीलेश उर्फ प्रेम कुमार उर्फ पीके, बिहार के खगड़िया के बेला सिमरी निवासी विकास कुमार महतो, मीरजापुर के चुनार, भरेहटा निवासी कन्हैया लाल सिंह, चितईपुर थानांतर्गत सुसुवाही स्थित धर्मवीर नगर कालोनी निवासी क्रांति कौशल, लखनऊ के ओमप्रकाश सिंह, बिहार के जहानाबाद चंदौरा निवासी राजू कमार, लखनऊ कैसर बाग निवासी डा. अफरोज, आजमगढ़ के मुबारकपुर सरैया निवासी मुंतजिर शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ सारनाथ थाने में यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं नीट परीक्षा में धाधली के आरोपी डा. अफरोज अहमद को क्राइम ब्राच व सारनाथ थाने की पुलिस ने 15 मार्च 2022 को सिंहपुर बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। बलरामपुर के तुलसीपुर थाना अंतर्गत नई बाजार पुरवा निवासी डॉ. अफरोज के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर चुकी थी। वर्तमान में आरोपी लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।
वहीं डा. अफरोज ने पूछताछ में बताया था कि वर्ष 2010-11 के सत्र में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया तथा सत्र 2017-18 में पास आउट हुआ वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मेडिकल आफिसर के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।