Headlines
Loading...
यूपी : वाट्सएप ग्रुप पर देनी होगी अब बोर्ड परीक्षा की सूचना, वहीं इस बार भी लागू की कोडिंग व्यवस्था।

यूपी : वाट्सएप ग्रुप पर देनी होगी अब बोर्ड परीक्षा की सूचना, वहीं इस बार भी लागू की कोडिंग व्यवस्था।


चंदौली। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार और कड़ाई रहेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निगरानी बढ़ा दी है। अफसर व केंद्र व्यवस्थापकों का इसके लिए ग्रुप बनाया गया है। परीक्षा की जानकारी व बोर्ड का निर्देश ग्रुप पर ही भेजा जाएगा। इसे क्रियाशील कर दिया गया है। 

वहीं इस बार भी उत्तर पुस्तिकाओं पर कोड अंकित कराने की व्यवस्था की है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मिलने वाली उत्तर पुस्तिका पर अलग-अलग कोड अंकित रहेगा। प्रत्येक उत्तर पुस्तिका का केंद्र व्यवस्थापक को हिसाब देना होगा।

वहीं वाट्सएप बनाने का मकसद यह कि सूचनाओं को आदान-प्रदान होगा और उसी के अनुरूप परीक्षा कराई जा सकेगी। ग्रुप पर कक्ष निरीक्षक, छात्रों की उपस्थिति भेजी जाएगी। इसके साथ ही कितनी उत्तर पुस्तिकाएं इस्तेमाल में लाई गईं हैं। इसकी सूचना भी वाट्सएप ग्रुप अधिकारियों को मिल जाएगी। केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं की जा रहीं। 

वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार की परीक्षा में वायस रिकार्डर से नकल तो कोड से उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी रुकेगी। विभाग के मुताबिक, रजिस्टर में रोल नंबर उत्तरपुस्तिका के कोड के साथ अंकित किया जाएगा। इससे किसी संदेह की स्थिति में रजिस्टर से मिलान कर गड़बड़ी पकड़ी जा सकेगी। 

वहीं कोडिंग व्यवस्था से उत्तर पुस्तिका को बदलना संभव नहीं होगा। नकल पर अंकुश लगाने के लिए परिषद इससे पहले हरेक परीक्षा केंद्र के कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इस बार दो सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक कक्ष में लगाए जाएंगे। मकसद यह कि एक के खराब होने पर दूसरा चालू रहेगा। कोड अंकित उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों में भेजी जाएंगी।

वहीं वायस रिकार्डर व कोड की मदद से इस बार भी माफियां व नकलचियों की कमर टूटेगी। ए और बी उत्तरपुस्तिका के हर पन्ने पर भी कोड लिखा होगा। क्रम संख्या के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों में पहुंच चुकी हैं। जिस विषय की परीक्षा समाप्त होगी, उसमें अनुपस्थित छात्र, रिस्टीकेट छात्र, अनुपस्थित निरीक्षक , जांच को पहुंचने वाले अफसर के बाबत जानकारी केंद्र की ओर से ग्रुप में दी जाएगी। यह कार्य परीक्षा समाप्त होने के बाद करना होगा।

वहीं दूसरी तरफ़ डा. वीपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल नहीं होगा। बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रहीं। उत्तरपुस्तिका के हर पन्ने पर कोड अंकित होगा। केंद्रों से वाट्सएप ग्रुप पर सूचनाएं ली जाएंगी।