Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी बीएचयू में अपना खून देकर खाली ब्लड बैंकों को भरने में जुटे एनएसएस के स्वयंसेवक।

यूपी : वाराणसी बीएचयू में अपना खून देकर खाली ब्लड बैंकों को भरने में जुटे एनएसएस के स्वयंसेवक।

                           Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। कोरोना काल में लोगाें की बढ़ी जरूरतों के चलते लगभग सभी रक्त बैंक खाली हो चुके हैं। अनलाक खत्म होने के बाद जैसे-जैसे जिंदगी सामान्य होती जा रही है, इन रक्त बैंकों के पुनर्भरण का मामला स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी चिंता के रूप में सामने आया है। इसे देखते व समझते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मानवता की सेवा के लिए इस बड़ी समस्या के कुछ हद तक समाधान की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है।

वहीं इसकी अगुवाई कर रहा है काशी हिंदू विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम। कार्यक्रम समन्वयक डा. बाला लखेंद्र के नेतृत्व में रक्तदान शिविरों की लगातार नियमित श्रृंखला शुरू की गई है जिसमें योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं अपना रक्त देकर राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाते हुए मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

वहीं डा. बाला लखेंद्र बताते हैं कि एनएसएस के तत्वावधान में बीते सात दिनों में कुल सात शिविर बीएचयू परिसर समेत विभिन्न स्कूलों-कालेजों में लगवाए गए। इन सात दिनों के शिविर में अब तक कुल लगभग 500 यूनिट रक्त जमा किया जा चुका है। स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं के इस रक्तदान से मिले खून को बीएचयू के रक्त-बैंक में जमा कराया जा रहा है। साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया जा रहा है। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ़ डा. बाला लखेंद्र ने बताया कि मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में युवा वर्ग का उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी बीते दो दिनों में ही एनएसएस ने विश्वविद्यालय परिसर में अनेक शिविरों के अतिरिक्त वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा और वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। इसमें कमच्छा शाखा में जहां 45 छात्राओं ने रक्तदान किया, वहीं राजघाट में कार्यकम अधिकारी व भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी प्रशांत कक्कड़ के अतिरिक्त कुल 73 स्वयंसेविकाओं ने रक्तदान किया।

वहीं डा. बाला लखेंद्र ने बताया कि बीएचयू के अन्य विभागों, संस्थानों के बच्चों ने भी रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया है। सोमवार को कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजनकिया जा रहा है, इसमें अब तक दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया है। उम्मीद है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए यह अभियान मंगलवार तक औ र चलाया जा सकता है।