UP news
यूपी : मेरठ में रंगभरी एकादशी पर खाटू श्याम जी के भक्तों ने जमकर उड़ाया अबीर और गुलाल।
मेरठ। रंगभरी एकादशी पर सोमवार को पूरा वेस्ट यूपी खाटू श्याम जी के रंग में रंगा नजर आया। कई स्थानों पर लोगों ने अबीर और गुलाल के साथ होली खेली और शोभायात्रा भी निकाली। मेरठ के मवाना में प्रभु खाटू श्याम के भक्तों ने सोमवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा दौरान भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाया और जमकर होली खेली।
वहीं मेरठ में भी श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकली और भक्तों ने खूली खेली अबीर और गुलाल की होली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं बुलंदशहर में भी रंगभरी एकादशी पर श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से निशान शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली।
वहीं पंचवटी कालोनी से सुबह लगभग दस बजे आरंभ हुई निशान यात्रा रामबाग, हस्तिनापुर रोड थाना तिराहा से होते हुए चौहान चौक, फलावदा तिराहा, मोहल्ला मुन्नालाल, सुभाष चौक, गोल मार्केट, खलील चौक, खतौलिया चौक, मोहल्ला कल्याण सिंह एवं प्रमुख बाजारों से निकलकर वापस खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।
वहीं यात्रा में सबसे आगे डीजे और उसके हाथ में निशान लिए भक्त प्रभु खाटू श्याम का गुणगान करते चल रहे थे। सबसे खाटू श्याम की झांकी शामिल थी। जिसमें सवार जितेंद्र कौशिक भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था। यात्रा के बाद मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।