Headlines
Loading...
यूपी : पीएम नरेन्‍द्र मोदी चंदौली में तीन मार्च को जनसभा को करेंगे संबोधित।

यूपी : पीएम नरेन्‍द्र मोदी चंदौली में तीन मार्च को जनसभा को करेंगे संबोधित।


चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवीन कृषि मंडी के समीप माधोपुर में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका उड़न खटोला दो बजकर दस मिनट पर लैंड करेगा। देर शाम तक पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। यहां से पीएम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे। 

वहीं पीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल का हाल जानने के साथ हेलीपैड का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पीएम की सभा में अधिक से अधिक संख्या में जुटें।

वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ता जोश में हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्था की जानकारी मातहतों से ली। पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर मंथन किया। 

वहीं प्रधानमंत्री के जनसभा में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। हेलिपैड के निर्माण के साथ सुरक्षा के मद्देनजर मंच के पास जैमर, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा, एसपीजी के साथ ही खुफिया विभाग, पीएसी व पुलिस के जवान निगहबानी करेंगे।

वहीं सुरक्षा को लेकर जनपदीय पुलिस के साथ ही एसपीजी की टीम ने जनसभा स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है। पीएम की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को पुलिस के आला अफसरों ने बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया। पीएम की सुरक्षा में पांच पुलिस अधीक्षक, 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 20 डिप्टी एसपी, 50 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर व 12 सौ पुलिस कर्मियों के साथ पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। हेलीपैड, मंच, डी एरिया, जनसभा स्थल, जनता प्रवेश द्वार, पार्किंग बैरियर, कंटीजेंसी रूट, रिंग राउंड टीम, रूप स्टाफ में फोर्स तैनात रहेगी।

वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को कई बार वायुसेना का हेलीकाप्टर मुख्यालय पहुंचा। नगर के चक्कर लगाए। इसके बाद हैलीपेड पर लैंड किया। लखनऊ से बम निरोधक दस्ता व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया। वहीं कार्यक्रम में चारों विधानसभा से लगभग दो लाख लोग जुटेंगे। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को सभा स्थल पर आने की अपील कर रहे हैं। जनसभा स्थल पर 25 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं।