Headlines
Loading...
यूपी : मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान करते चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

यूपी : मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान करते चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।


मऊ। सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर स्थित नोमानी इंटर कालेज में दोपहर 1:30 बजे फर्जी मतदान करने वालों को पुलिस ने पकड़ा। इसमें मोहम्मद आरिफ पुत्र कौसर अली, कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन, मोहम्मद आमिर पुत्र महमूद व अब्बू सहवा पुत्र मोइनुद्दीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सभी को थाने में पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। ये सभी अभी बालिग नहीं हुए हैं।

वहीं कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बा सहित कई जगहों पर ईवीएम मशीन के खराब होने तथा मतदान कर्मी द्वारा समझ न आने पर सुबह सात बजे मतदान शुरू न होकर विलंब से शुरू हुआ। इसकी वजह से लाइन में खड़े मतदाता देर होने पर नाराज दिखे। कस्बा स्थित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के बूथ संख्या 412 में ईवीएम खराब होने कारण एक घंटा बीस मिनट तक यह बूथ प्रभावित रहा। 

वहीं थाना क्षेला के देवकली विशुनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 421 में ईवीएम खराब होने के कारण सुबह आधा घंटे बाद मतदान चालू हुआ। फिर एक बजे दोपहर में इसी बूथ पर 20 मिनट प्रभावित रहा। ग्रामसभा डाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 474 तथा 475 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण 55 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।