Headlines
Loading...
यूपी : बरेली में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी : बरेली में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


यूपी। बरेली में छह माह से युवती को शादी का झांसा देकर इज्जतनगर का रहने वाला एक युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो युवक बीते दिन उसे अपने साथ गांव से ले गया और उसके साथ दुबारा दुष्कर्म कर मारपीट करके छोड़ दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा है।

वहीं सीबीगंज थाने की एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि थाना इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी का रहने वाला मोहसिन छह महीने से उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। जब युवती ने युवक पर शादी का दबाव दिया तो वह उसे बीते शनिवार रात गांव से अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने जब दोबारा शादी के लिए कहा तो उसे मार पीटा और सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गया। युवती किसी तरह देर रात अपने घर पहुंची।

वहीं रविवार को युवती सीबीगंज थाने पहुंची और आरोपित युवक के विरुद्ध दुष्कर्म व मारपीट की तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने गांव से आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। थाने में पूरे दिन युवक पक्ष की ओर से युवती पर फैसले का दबाव बनाया जाता रहा। युवती को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

वहीं देर शाम तक मामले में आरोपित युवक मोहसिन के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं ओपी गौतम, प्रभारी निरीक्षक, सीबीगंज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा।